लाहौर:
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की असेम्बली में अपने एक सहयोगी की अशोभनीय टिप्पणी से नाराज एक महिला विधायक ने उस पर अपनी जूती फेंक दी। इस घटना के बाद स्पीकर ने दोनों को निलंबित कर दिया।
विपक्षी पीएमएल (क्यू) की सीमल कामरान और सत्ता पक्ष के शेख अलाउद्दीनको सदन में उनकी हरकतों के कारण निलंबित कर दिया गया है। सीमल ने बुधवार को अलाउद्दीनपर उस समय जूती फेंकी, जब उन्होंने विपक्ष की महिला विधायकों के बारे में अशोभनीय टिप्पणियां कीं।
दोनों ही विधायकों को गुरुवार सुबह असेम्बली के द्वार पर सूचित किया गया कि स्पीकर ने उन्हें मौजूदा बजट सत्र के संपन्न होने तक सदन में प्रवेश करने से रोक दिया है। सीमल ने आदेश को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और वह असेम्बली के अंदर जाने पर अड़ी रही। उन्होंने तथा पीएमएल (क्यू) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अन्य महिला विधायकों ने असेम्बली कर्मचारियों द्वारा बनाए गए सुरक्षा घेरे को तोड़ने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे तक चली मशक्कत के बाद सीमल अचेत होकर गिर गईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सेना अस्पताल ले जाया गया।
सीमल मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल (एन) सरकार पर असेम्बली में हमला बोलने वाली विधायकों में आगे रहती हैं। गुरुवार को विपक्ष ने अलाउद्दीन के व्यवहार का विरोध करते हुए उनसे अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने को कहा। बहरहाल सत्ता पक्ष ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया और सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्य सदन में आपस में उलझ गए।
टीवी पर दिखाए गए फुटेज के अनुसार विधायक एक-दूसरे की ओर कागज उछाल रहे थे, जबकि महिला विधायकों ने एक पुरुष विधायक की शर्ट फाड़ दी। विपक्ष के नेता और पीपीपी के वरिष्ठ नेता रजा रियाज ने कहा कि इससे पीएमएल (एन) नेतृत्व की सोच पता लगती है।
विपक्षी पीएमएल (क्यू) की सीमल कामरान और सत्ता पक्ष के शेख अलाउद्दीनको सदन में उनकी हरकतों के कारण निलंबित कर दिया गया है। सीमल ने बुधवार को अलाउद्दीनपर उस समय जूती फेंकी, जब उन्होंने विपक्ष की महिला विधायकों के बारे में अशोभनीय टिप्पणियां कीं।
दोनों ही विधायकों को गुरुवार सुबह असेम्बली के द्वार पर सूचित किया गया कि स्पीकर ने उन्हें मौजूदा बजट सत्र के संपन्न होने तक सदन में प्रवेश करने से रोक दिया है। सीमल ने आदेश को स्वीकार करने से इनकार कर दिया और वह असेम्बली के अंदर जाने पर अड़ी रही। उन्होंने तथा पीएमएल (क्यू) और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की अन्य महिला विधायकों ने असेम्बली कर्मचारियों द्वारा बनाए गए सुरक्षा घेरे को तोड़ने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे तक चली मशक्कत के बाद सीमल अचेत होकर गिर गईं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सेना अस्पताल ले जाया गया।
सीमल मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ के नेतृत्व वाली पीएमएल (एन) सरकार पर असेम्बली में हमला बोलने वाली विधायकों में आगे रहती हैं। गुरुवार को विपक्ष ने अलाउद्दीन के व्यवहार का विरोध करते हुए उनसे अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगने को कहा। बहरहाल सत्ता पक्ष ने इस मांग को मानने से इनकार कर दिया और सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के सदस्य सदन में आपस में उलझ गए।
टीवी पर दिखाए गए फुटेज के अनुसार विधायक एक-दूसरे की ओर कागज उछाल रहे थे, जबकि महिला विधायकों ने एक पुरुष विधायक की शर्ट फाड़ दी। विपक्ष के नेता और पीपीपी के वरिष्ठ नेता रजा रियाज ने कहा कि इससे पीएमएल (एन) नेतृत्व की सोच पता लगती है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधायक पर फेंके जूते, नेताओं को जूते, सदन में चले घूंसे, Shoe Hurled On MLA, Chaos In Pak Assembly, Fight In Assembly