विज्ञापन
This Article is From Dec 03, 2015

करगिल में फजीहत से खफा पाक कर रहा था भारत पर एटमी हमले की तैयारी : खुलासा

करगिल में फजीहत से खफा पाक कर रहा था भारत पर एटमी हमले की तैयारी : खुलासा
नवाज शरीफ ने उस समय युद्ध खत्म के लिए अमेरिका से मांगी थी मदद (फाइल फोटो)
वाशिंगटन: 1999 के करगिल युद्ध में भारत के हाथों अपने सैनिकों के हताहत होने पर पाकिस्तान परमाणु हथियारों को तैनात करने और उसके संभावित इस्तेमाल की तैयारी कर रहा था। उस वक्त सीआईए ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को इस बारे में चेतावनी दी थी। व्हाइट हाउस के एक पूर्व शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सीआईए ने बिल क्लिंटन को दी थी जानकारी
सीआईए ने रोजाना की गोपनीय सूचना के तहत चार जुलाई 1999 को यह जानकारी राष्ट्रपति को उस वक्त दी थी जब उनका मेहमान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मिलने का कार्यक्रम था। अपने सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ के दुस्साहस के चलते दुनियाभर  फजीहत और आसन्न हार का सामना कर रहे शरीफ ने वाशिंगटन की यात्रा कर युद्ध खत्म करने में क्लिंटन की मदद मांगी थी।

व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में उस वक्त रहे ब्रुस रीडेल ने बताया कि चार जुलाई 1999 की सुबह सीआईए ने अपने गोपनीय डेली ब्रीफ में लिखा कि पाकिस्तान अपने परमाणु हथियारों की तैनाती और संभावित इस्तेमाल की तैयारी कर रहा है। वह उन कुछ लोगों में शामिल थे जो क्लिंटन-शरीफ मुलाकात में मौजूद थे।

सीआईए के पूर्व विशेषज्ञ ने किया खुलासा
सीआईए के पूर्व विशेषज्ञ रीडेल ने सेंडी बर्जर के लिए लिखे एक श्रद्धांजलि नोट में इस बात का खुलासा किया है। बर्जर का कैंसर से कल निधन हो गया। वह क्लिंटन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहे थे। उन्होंने लिखा है, 'बर्जर ने क्लिंटन से अपील की थी कि वह शरीफ की बात सुनें लेकिन दृढ़ रहें । पाकिस्तान ने यह संकट शुरू किया है और इसे बगैर किसी मुआवजे के खत्म करना चाहिए। राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री (शरीफ) से यह स्पष्ट करने की जरूरत है कि सिर्फ पाकिस्तान के पीछे हटने से ही आगे का तनाव दूर हो सकता है।'

रीडेल ने लिखा है, 'शरीफ अपने सैनिकों को वापस बुलाने को राजी हो गए। इसकी कीमत उन्हें अपने पद के रूप में चुकानी पड़ी। सेना ने एक तख्तापलट में उन्हें अपदस्थ कर दिया और उन्होंने सउदी अरब में एक साल निर्वासन में बिताया। लेकिन दक्षिण एशिया में परमाणु युद्ध का खतरा टल गया।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करगिल वार, व्‍हाइट हाउस, बिल क्लिंटन, पाकिस्‍तान, नवाज शरीफ, Kargil War, White House, Bill Clinton, Nawaz Sharif, Pakistan, CIA
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com