विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2017

भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाक: पाकिस्तानी सेना प्रमुख

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को लेकर सच्ची इच्छा दिखायी है.

भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाक:   पाकिस्तानी सेना प्रमुख
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा (फाइल फोटो)
करांची: पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंधों को लेकर सच्ची इच्छा दिखायी है लेकिन इसके लिए दूसरी तरफ से भी पहल की जरूरत है.

उन्होंने यहां ‘इंटरप्ले ऑफ इकोनॉमी एंड सिक्युरिटी’ विषय पर एक परिचर्चा में बोलते हुए यह भी कहा कि पाकिस्तान को राष्ट्रीय कार्य योजना पर आगे बढ़ने के लिए एक व्यापक प्रयास की और उन कमजोरियों से पार पाने की जरूरत है जो खतरे का रूप ले सकती हैं.

सेना प्रमुख ने कहा कि हमारे बाहरी मोर्चे पर लगातार बदलाव जारी है. पूर्व में आक्रामक भारत और पश्चिम में एक अस्थिर अफगानिस्तान के साथ क्षेत्र ऐतिहासिक बोझ एवं नकारात्मक प्रतिस्पर्धा के कारण बंधक बना हुआ है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com