विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2015

भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य रखना चाहते हैं : पाकिस्तान विदेश कार्यालय

भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य रखना चाहते हैं : पाकिस्तान विदेश कार्यालय
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने कहा कि वह भारत के साथ सभी लंबित मुद्दों के समाधान के लिए बातचीत करना चाहता है और द्विपक्षीय रिश्तों को सामान्य करने के सभी प्रयासों का स्वागत करता है। कुछ दिन पहले ही दोनों देशों में आरोप-प्रत्यारोपों के बीच दोनों के प्रधानमंत्रियों ने एक दूसरे से बात की थी।

विदेश कार्यालय (एफओ) के प्रवक्ता काजी खलीलुल्ला ने एक साप्ताहिक ब्रीफिंग में कहा कि पाकिस्तान बातचीत के जरिए भारत के साथ लंबित समस्त मुद्दों का समाधान चाहता है।

मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम नवाज शरीफ की टेलीफोन पर हुई बातचीत का जिक्र करते हुए खलीलुल्ला ने कहा कि पाकिस्तान द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने के सभी प्रयासों का स्वागत करता है।

उन्होंने कहा, 'हम क्षेत्र में सभी पड़ोसियों के साथ अच्छे रिश्ते रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच गंभीर मुद्दों को बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए।'

जब प्रवक्ता से पूछा गया कि क्या 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तान के टूटने में भारत की भूमिका पर मोदी के बयान को लेकर पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से संपर्क किया था, तो उन्होंने कहा कि देश अपने राष्ट्रीय हितों की सुरक्षा के लिए सभी उचित कदम उठाएगा।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी मछुआरों को लाने के बंदोबस्त किए जा रहे हैं, जिन्हें भारतीय पीएम मोदी की घोषणा के बाद छोड़ा जा सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, भारत, भारत-पाक संबंध, पाकिस्तानी विदेश कार्यालय, Pakistan, India, India-pak Bilateral Relationship, Pakistan Foriegn Office
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com