विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2017

पाकिस्तान का दर्द आया बाहर, बोला- हिजबुल को आतंकवादी समूह घोषित करना दुखद

डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जकरिया ने कहा कि कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए पिछले 70 सालों से संघर्ष चल रहा है.

पाकिस्तान का दर्द आया बाहर, बोला- हिजबुल को आतंकवादी समूह घोषित करना दुखद
प्रतीकात्मक चित्र
इस्लामाबाद: अमेरिका ने बुधवार को आतंकी संगठक हिजबुल मुजाहिदीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन घोषित कर दिया. अब पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका द्वारा हिजबुल मुजाहिदीन को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी समूह घोषित करना दुखद है. साप्ताहिक मीडिया ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने दावा किया कि अमेरिका ने हमेशा पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी प्रयासों का स्वागत किया है. ऐसे में यह निर्णय 'दुखद' है. डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, जकरिया ने कहा कि कश्मीरियों के आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए पिछले 70 सालों से संघर्ष चल रहा है.

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान-भारत संबंधों में प्रमुख मुद्दा कश्मीर है, 'जिसका बातचीत से समाधान निकाला जाना चाहिए.'

यह भी पढ़ें : यासीन इट्टू के मारे जाने के बाद मोहम्मद बिन कासिम ने संभाली हिजबुल मुजाहिदीन की कमान

डॉन ने कहा कि हिजबुल मुजाहिदीन को ब्लैकलिस्ट करके अमेरिका ने पाकिस्तान पर अपना दवाब बढ़ाया है ताकि वह कथित तौर पर उसके क्षेत्र का इस्तेमाल करने वाले आतंकवादी समूहों पर शिकंजा कसे, जो सरहद पार अफगानिस्तान और कश्मीर में हमले करते हैं. 
VIDEO : हिजबुल बना घोषित आतंकी संगठन

अमेरिकी विदेश विभाग ने बुधवार को हिजबुल मुजाहिदीन को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित कर अपने नागरिकों को इस संगठन के साथ किसी प्रकार के लेनदेन से रोक दिया. (आईएएनएस की रिपोर्ट)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com