विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2016

कश्मीर में तनाव दूर करने के लिए पाकिस्तान ने UN प्रमुख से हस्तक्षेप की अपील की

कश्मीर में तनाव दूर करने के लिए पाकिस्तान ने UN प्रमुख से हस्तक्षेप की अपील की
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून से कश्मीर को लेकर भारत के साथ बढ़ते तनाव को खत्म करने में मदद के लिए व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप करने की अपील की.

पाकिस्तानी दूत मलीहा लोधी ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में बान से भेंट के बाद कहा, 'यह इस क्षेत्र के लिए खतरनाक पल है.' उन्होंने कहा, 'यदि हमें संकट टालना है तो उनके ठोस हस्तक्षेप का वक्त आ गया है क्योंकि हम संकट पैदा होते हुए देख सकते हैं.'

लोधी ने भारत पर ऐसी स्थति पैदा करने का आरोप लगाया जो क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा के लिए खतरनाक है. संयुक्त राष्ट्र ने भारत और पाकिस्तान को संयम बरतने की अपील की है. भारत ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हमला किया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र महासचिव, बान की मून, कश्मीर, भारत, मलीहा लोधी, न्यूयार्क, Pakistan, UN Chief, UN Chief Ban Ki-moon, Kashmir, India, Maleeha Lodhi, Kashmir Tensions
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com