विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2014

छह साल की रोक के बाद पाक में दी जाएगी फांसी की सजा

छह साल की रोक के बाद पाक में दी जाएगी फांसी की सजा
लाहौर:

फांसी की सजा पर छह साल की ‘अनौपचारिक’ रोक के बाद पाकिस्तान में 18 सितंबर को मृत्युदंड की सजा पाए एक कैदी को फांसी पर लटकाया जाएगा। हालांकि मानवाधिकार कार्यकर्ता मौत की सजा को खत्म करने की मांग कर रहे हैं।

रावलपिंडी की जिला एवं सत्र अदालत ने अधिकारियों को हरिपुर जेल में बंद मृत्युदंड पाने वाले कैदी शोएब सरवर को 18 सितंबर को रावलपिंडी की आदियाला जेल में फांसी पर लटकाने का आदेश दिया।

दोषी को 1996 के रावलपिंडी के वाह कैंट में अवैस नवाज नाम के व्यक्ति की हत्या के आरोप में 2 जुलाई 1998 को मौत की सजा सुनाई गई थी।

पीड़ित के भाई ने मौत की सजा देने में देरी के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी।

रावलपिंडी के उच्च न्यायालय ने जिला एवं सत्र न्यायाधीश को फांसी की सजा देने का आदेश दिया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल सत्तार ने आदियाला जेल अधिकारियों को शोएब को फांसी पर लटकाने का आदेश दिया था। पाकिस्तान में अंतिम बार वर्ष 2008 में किसी को फांसी पर लटकाया गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान में फांसी, फांसी की सजा, Pakistan, Capital Punishment, Hang