विज्ञापन
This Article is From May 24, 2013

अमेरिकी ड्रोन हमले सम्प्रभुता का उल्लंघन : पाकिस्तान

इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने अपने इलाके में अमेरिकी ड्रोन हमलों के प्रति शुक्रवार को एक बार फिर अपना विरोध प्रकट किया।

पाकिस्तान सरकार ने कहा कि ड्रोन हमले जवाबी हमले के लिए उकसाने वाले होते हैं तथा इससे मासूम नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा ड्रोन हमलों का समर्थन करने के कुछ ही घंटों बाद पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की ओर से यह वक्तव्य आया है।

ओबामा ने मंगलवार को वाशिंगटन में राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय में दिए सम्बोधन में ड्रोन हमलों का बचाव किया था। ओबामा ने कहा था, "हम ऐसे संगठनों के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं, जिन्हें अगर हम पहले ही न रोक दें, तो वे अपनी क्षमतानुसार अभी अमेरिकी नागरिकों को मार डालें।"

पाकिस्तान ने एक बयान में इस पर अपनी आपत्ति दोहराई और कहा, "पाकिस्तान सरकार लगातार कहती आई है कि ड्रोन हमलों की वजह से जवाबी कार्रवाई को बढ़ावा मिलता है, मासूम नागरिकों को अपनी जान गंवानी पड़ती है, मानवाधिकार एवं मानवता प्रभावित होती है तथा राष्ट्रीय सम्प्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता एवं अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन होता है।"

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने हालांकि ओबामा के इस कथन की सराहना की है, जिसमें ओबामा ने कहा है, "सिर्फ सेना हमें सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अमेरिकी ड्रोन हमले, सम्प्रभुता का उल्लंघन, America, Pakistan, पाकिस्तान