विज्ञापन
This Article is From May 31, 2012

पाक ने परमाणु क्षमता संपन्न हत्फ आठ क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने एक सप्ताह के भीतर दूसरी बार एक और परमाणु क्षमता संपन्न हत्फ आठ क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया। 350 किलोमीटर से अधिक की मारक क्षमता वाली यह मिसाइल उन मिसाइल परीक्षणों की श्रृंखला की ताजा कड़ी है जो भारत के भीतर तक लक्ष्यों को भेद सकती हैं। सेना ने हत्फ आठ मिसाइल के प्रक्षेपण को सफल करार दिया है ।

सेना ने एक बयान में बताया है कि 350 किलोमीटर से अधिक की रेंज वाली मिसाइल पाकिस्तान को सतह और समुद्र में सामरिक क्षमता बढ़ाने में मदद करेगी। बयान के अनुसार, ‘‘ यह मिसाइल लड़ाकू क्षमता की है और कम ऊंचाई पर अधिक कुशलता से मार करने में सक्षम है।’’ इस परीक्षण से कुछ ही दिन पहले पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता संपन्न और तेजी से प्रतिक्रिया करने वाली हत्फ नौ मिसाइल का परीक्षण 29 मई को किया था जिसकी मारक क्षमता 60 किलोमीटर थी। हत्फ नौ मिसाइल पूरी तरह युद्ध के मैदान के हिसाब से डिजाइन की गई मिसाइल है जो हथियारों के बड़े जखीरे को निशाना बनाने के लिए है।

बयान में कहा गया है कि हत्फ आठ ‘‘पूरी सटीकता के साथ परमाणु और पारंपरिक आयुधों को ले जाने में सक्षम है।’’ सेना ने बताया कि आज के परीक्षण में एक नई ऑटोमेटिड कमांड और कंट्रोल सिस्टम का भी परीक्षण किया गया।

सेना ने बयान में बताया है कि इस प्रणाली में यह एक अतिरिक्त विशेषता है कि यह मिसाइल के प्रक्षेपण मार्ग की सटीक निगरानी कर सकती है। सेना ने बताया है कि हत्फ आठ मिसाइल में इस्तेमाल की गई क्रूज तकनीक बेहद पेचीदा है और इसे केवल कुछ ही देशों ने विकसित किया है।

इस प्रक्षेपण की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष ने सराहना की है और साथ ही वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी है। हत्फ आठ का परीक्षण पाकिस्तान द्वारा पिछले एक माह में किया गया चौथा मिसाइल परीक्षण है। 25 अप्रैल को पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता संपन्न हत्फ चार मिसाइल के उन्नत संस्करण का परीक्षण किया था।

भारत द्वारा पांच हजार किलोमीटर की क्षमता वाली अग्नि पांच मिसाइल का परीक्षण किए जाने के मात्र छह दिन बाद ही पाकिस्तान ने यह परीक्षण किए। 10 मई को पाकिस्तान ने परमाणु क्षमता संपन्न हत्फ तीन बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था जिसकी क्षमता 290 किलोमीटर है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hatf, Hatf-VIII, Hatf-VIII Missile, Pak Nuclear-capable Missile, Pak Test Fires Hatf-VIII, Pak Tests Missile, हत्फ, हत्फ-8 मिसाइल पाकिस्तानी परमाणु मिसाइल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com