विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2013

पाक ने भारत तक मार करने में सक्षम 'हत्फ-4' मिसाइल का परीक्षण किया

पाक ने भारत तक मार करने में सक्षम 'हत्फ-4' मिसाइल का परीक्षण किया
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने बुधवार को 900 किलोमीटर तक मार करने और परमाणु आयुध ले जाने में सक्षम हत्फ-4 बैलेस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। यह मिसाइल भारत के भीतर तक के ठिकानों को निशाना बनाने में सक्षम है।

अधिकारियों ने बताया कि हत्फ-4 देश की प्रतिरोधक क्षमता को कई गुना बढ़ाएगी। इसे शाहीन-1 के नाम से भी जाना जाता है। पाक सेना ने एक बयान में कहा, इस मिसाइल में मौजूदा मिसाइल के मुकाबले मारक क्षमता, रेंज और अन्य तकनीकी मापदंडों में कई शृंखलात्मक सुधारों को शामिल किया गया है।

बयान के अनुसार, हत्फ-4 परमाणु और पारंपरिक आयुधों को 900 किलोमीटर तक की रेंज तक ले जाने में सक्षम है। इस मिसाइल ने समुद्र में अपने निशाने को साधा। पिछले एक साल से पाकिस्तान ने कई प्रकार की मिसाइलों का परीक्षण किया है, जिसमें 60 किलोमीटर रेंज वाली हत्फ-9 से लेकर हत्फ-5 बैलेस्टिक मिसाइल भी शामिल हैं, जिसकी क्षमता 1300 किलोमीटर तक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हत्फ मिसाइल, पाकिस्तान मिसाइल परीक्षण, हत्फ-4, Hatf-IV Missile, Pakistan Missile Test