विज्ञापन
This Article is From May 02, 2011

पाक में आतंकियों के हमले में 4 पुलिसकर्मियों की मौत

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में नाटो के टैंकर पर संदिग्ध आतंकवादियों के हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि अटक शहर के नजदीक पिंडी घेब में हुए हमले में मारे गए लोगों में एक उप निरीक्षक भी शामिल है। अधिकारियों ने बताया कि अफगानिस्तान में नाटो बलों के लिए तेल की आपूर्ति में लगे 10 टैंकरों में आग लगा दी। आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे। तालिबान समर्थित आतंकवादी पाकिस्तान में नाटो के आपूर्ति में लगे सैकडों कंटेनर ट्रकों और तेल टैंकर वाहनों को क्षतिग्रस्त कर चुके हैं। इन हमलों में दर्जनों की मौत हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, आतंकी, हमला, पुलिसकर्मी, Pakistan, Terrorist, Attack