
लंदन:
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर व राजनेता इमरान खान को पहले जान से मारने का निर्देश देने वाले पाकिस्तानी तालिबान ने अब उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की पेशकश की है।
तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान रविवार को हिंसा की दृष्टि से संवेदनशील कबायली क्षेत्र में रैली को संबोधित करने वाले हैं, जहां पाकिस्तानी तालिबान ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की पेशकश की है।
पाकिस्तानी तालिबान के रुख में यह परिवर्तन इमरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन हमलों को लेकर विरोध जताने के बाद आया है, जो अमेरिका कबायली क्षेत्रों में आतंकवादियों के खिलाफ कर रहा है।
अमेरिकी ड्रोन हमलों को लेकर इमरान के विरोध जताने के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने भी अपने सरगना हकीमुल्लाह महसूद की अगुवाई में हुई बैठक में तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष को जान से मारने के लिए आत्मघाती हमलावरों को भेजे जाने के पूर्व के निर्देश को खारिज करते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही।
पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, यदि आवश्यकता हो तो हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैयार हैं। हम ड्रोन हमलों के खिलाफ इमरान के इस रुख का स्वागत करते हैं कि यह हमारे देश की संप्रभुता के खिलाफ है।
तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान रविवार को हिंसा की दृष्टि से संवेदनशील कबायली क्षेत्र में रैली को संबोधित करने वाले हैं, जहां पाकिस्तानी तालिबान ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की पेशकश की है।
पाकिस्तानी तालिबान के रुख में यह परिवर्तन इमरान द्वारा अमेरिकी ड्रोन हमलों को लेकर विरोध जताने के बाद आया है, जो अमेरिका कबायली क्षेत्रों में आतंकवादियों के खिलाफ कर रहा है।
अमेरिकी ड्रोन हमलों को लेकर इमरान के विरोध जताने के बाद पाकिस्तानी तालिबान ने भी अपने सरगना हकीमुल्लाह महसूद की अगुवाई में हुई बैठक में तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष को जान से मारने के लिए आत्मघाती हमलावरों को भेजे जाने के पूर्व के निर्देश को खारिज करते हुए उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही।
पाकिस्तानी तालिबान के प्रवक्ता ने कहा, यदि आवश्यकता हो तो हम उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने के लिए तैयार हैं। हम ड्रोन हमलों के खिलाफ इमरान के इस रुख का स्वागत करते हैं कि यह हमारे देश की संप्रभुता के खिलाफ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं