विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2018

तालिबान ने पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या का दावा किया, बताई यह वजह...

पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की प्रमुख 54 वर्षीय बेनजीर की 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के बाद एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी.

तालिबान ने पूर्व पीएम बेनजीर भुट्टो की हत्या का दावा किया, बताई यह वजह...
27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में बेनजीर भुट्टो की हत्या कर दी गई थी. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बेनजीर भुट्टो की 2007 में हुई आत्मघाती हमले में हुई थी हत्या
पाकिस्तान तालिबान ने 10 साल बाद किया हत्या का दावा
अब तक किसी भी संगठन ने हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली थी
इस्लामाबाद: पाकिस्तान तालिबान का दावा है कि उनके संगठन ने ही पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की थी. आतंकी संगठन ने कहा है कि उन्होंने बेनजीर की हत्या की, क्योंकि दिवंगत नेता ने सत्ता में वापस आने पर अमेरिका के साथ कथित रूप से मुजाहिदीन के खिलाफ सहयोग की योजना बनाई थी.

यह भी पढ़ें : भुट्टो की हत्या की साजिश की निगरानी के लिए ओसामा को अफगानिस्तान भेजा गया था: रिपोर्ट

प्रतिबंधित आतंकी संगठन पाकिस्तान तालिबान की एक पुस्तक में तालिबान के मारे गए संस्थापक बैतुल्लाह महसूद का उल्लेख करते हुए लिखा गया है, 'बेनजीर भुट्टो की वापसी की योजना अमेरिकियों के इशारे पर बनाई गई थी, क्योंकि उन्होंने उन्हें मुजाहिदे इस्लाम के खिलाफ एक योजना दी थी.'

यह भी पढ़ें : बेनजीर भुट्टो की हत्या के बारे में परवेज मुशर्रफ ने दिया यह बयान

डेली टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि तालिबान की उर्दू भाषा की पुस्तक 'इंकलाब महसूद साउथ वजीरिस्तान..फ्रॉम ब्रिटिश राज टू अमेरिकन इम्परियलिज्म' में किए गए दावे से पहले बेनजीर की हत्या की जिम्मेदारी किसी भी समूह ने नहीं ली थी.

VIDEO :  मैं बेनजीर का हत्यारा नहीं : मुशर्रफ


पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) की प्रमुख 54 वर्षीय बेनजीर की 27 दिसंबर 2007 को रावलपिंडी में एक चुनावी रैली के बाद एक आत्मघाती हमले में हत्या कर दी गई थी. पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने हमले के लिए तहरीके तालिबान पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन संगठन ने इससे इनकार किया था.

(इनपुट : एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com