विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2015

पाकिस्तान बोला- 'कश्मीर मसले को सुलझाना जरूरी है'

पाकिस्तान बोला- 'कश्मीर मसले को सुलझाना जरूरी है'
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
न्यूयॉर्क: पाकिस्तान की नेशनल एसेम्बली के कार्यवाहक अध्यक्ष मुर्तजा जावेद अब्बासी ने कहा है कि 'दक्षिण एशिया में शांति और विकास' के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच कश्मीर मसले को सुलझाना आवश्यक है। अब्बासी यहां संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में वैश्विक संसदीय सम्मेलन में बोल रहे थे।

रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, अब्बासी ने कहा कि अब समय आ गया है जब कश्मीर के लोग आत्मनिर्णय करें। हाल के समय में जम्मू एवं कश्मीर सीमा पर भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ता जा रहा है। राज्य के एक-तिहाई उत्तरी भाग पर पाकिस्तान का नियंत्रण है, और दो-तिहाई दक्षिणी भाग पर भारत का नियंत्रण है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, कश्मीर मसला, सुलझाना आवश्यक, संयुक्त राष्ट्र, Pakistan, Kashmir Issue, Must Be Resolved, United Nation