विज्ञापन
This Article is From Jan 11, 2014

पाक का दावा, उसके यहां नहीं है दाऊद इब्राहिम

पाक का दावा, उसके यहां नहीं है दाऊद इब्राहिम
दाऊद इब्राहिम की फाइल फोटो
इस्लामाबाद::

पाकिस्तान ने भगोड़े सरगना दाऊद इब्राहिम के देश में मौजूद होने की बात से इनकार किया है। इससे एक दिन पहले ही भारत ने जोर देकर कहा था कि मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी पड़ोसी देश में रह रहा है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने भारत सरकार के इस दावे को खारिज करते हुए शनिवार को कहा, 'हमने बार-बार भारतीय अधिकारियों को सूचित किया है कि दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में नहीं है।'

जब उनसे पूछा गया कि क्या दाऊद कभी भी पाकिस्तान में था, इस पर उन्होंने कहा, ' पहले भी यह मुद्दा उठाया गया था। हमने जांच की और कहा कि वह मौजूद नहीं है।'

इससे पहले गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि उन्हें मिली सूचना के मुताबिक, दाऊद पाकिस्तान में ही है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दाऊद इब्राहिम, मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी, पाकिस्तान, गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, सुशील कुमार शिंदे, तसनीम असलम, Dawood Ibrahim, Pakistan, Tasnim Aslam