विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2016

पाकिस्तान ने कहा- 'एनएसजी का सदस्य बनने के लिए हमारी साख मजबूत'

पाकिस्तान ने कहा- 'एनएसजी का सदस्य बनने के लिए हमारी साख मजबूत'
प्रतीकात्मक फोटो
वाशिंगटन: पाकिस्तान ने आज (शनिवार) परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन में कहा कि परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) का सदस्य बनने के लिए उसकी ‘साख मजबूत’ है और उसने अपनी निर्यात नियंत्रण व्यवस्था को तेज एवं मजबूत किया है।

पाक के विदेश राज्य मंत्री सैयद तारिक फातिमी ने कहा, ‘भेदभाव रहित आधार पर परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह और दूसरे बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं का सदस्य बनने के लिए पाकिस्तान की साख मजबूत है।’ उन्होंने एक बयान में कहा कि इन सालों में पाकिस्तान ने अपनी निर्यात नियंत्रण व्यवस्था को तेज एवं मजबूत किया है और बहुपक्षीय निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं के साथ अपना जुड़ाव बढ़ाया है।

वह प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की अनुपस्थिति में दो दिन के शिखर सम्मेलन में अपने देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। शरीफ ने लाहौर आतंकी हमले को देखते हुए अपना अमेरिकी दौरा रद्द कर दिया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, एनएसजी, सदस्य, Pakistan, NSG, Member
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com