पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में शुक्रवार को मूसलाधार बारिश में मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।
समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि घटना सरगोधा शहर में हुई और मरने वाले एक ही परिवार के हैं।
अधिकारियों ने बताया कि छत गिरने से पति, पत्नी और उनके दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे को गंभीर चोटें आई हैं।
पाकिस्तान में बाढ़ और भूस्खलन से अब तक 264 लोगों की मौत हो चुकी है।
पंजाब प्रांत में ही बारिश और बाढ़ संबंधित हादसों में 184 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने गुरुवार को कहा कि मूसलाधार बारिश की वजह 18 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं