विज्ञापन
This Article is From Jun 09, 2012

पाकिस्तान ने पैनेटा की टिप्पणी खारिज की

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अमेरिकी रक्षा मंत्री लियोन पैनेटा द्वारा हाल में की गई उस टिप्पणी को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान में आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाह अभी भी मौजूद हैं।

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने एक बयान में कहा है, "हम दृढ़ता के साथ मानते हैं कि इस तरह के बयान अनुचित हैं और क्षेत्र में शांति व स्थिरता लाने में मददगार नहीं है।"

जियो टीवी ने बयान के हवाले से कहा है कि पैनेटा उन कुछ बहुत ही जटिल मुद्दों को बहुत ही आसान बना रहे हैं, जिनके साथ पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में निपट रहा है।

पैनेटा ने अफगानिस्तान में हुए हाल के आतंकवादी हमलों के सम्बंध में कहा था कि आतंकवादियों के सुरक्षित पनाहगाहों को लेकर पाकिस्तान के साथ अमेरिका का धैर्य जवाब दे रहा है। ये आतंकवादी सीमा पारकर अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों पर हमला करते हैं।

पैनेटा ने गुरुवार को अफगानिस्तान में कहा था, "सीमा के दूसरी तरफ अभी भी सुरक्षित पनाहगाह मौजूद हैं। पाकिस्तान को अपने देश में स्थित आतंकवादियों को सीमा पार स्थित हमारे सैनिकों पर हमले की छूट देने के बदले उनपर कार्रवाई करनी होगी। यहां हमारे धर्य की सीमा समाप्त होने के करीब है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, Pakistan, Leone Panetta, लियोन पैनेटा
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com