विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2015

संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पाक पीएम नवाज शरीफ

संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे पाक पीएम नवाज शरीफ
नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
संयुक्त राष्ट्र: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें वार्षिक सत्र में शामिल होने के लिए पहुंच गए हैं। शरीफ वाल्डोर्फ एस्टोरिया होटल में ठहर रहे हैं। इसी होटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ठहरे हुए हैं।

मोदी ने शुक्रवार संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून द्वारा आयोजित सतत विकास शिखर सम्मेलन को संबोधित किया। शरीफ का उच्चस्तरीय शिखर सम्मेलन को 27 सितंबर को संबोधित करने का कार्यक्रम है। मोदी और शरीफ दोनों संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।

शरीफ 30 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा की वार्षिक चर्चा को संबोधित करेंगे। इसके एक दिन बाद 1 अक्तूबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विश्व नेताओं के जमावड़े को संबोधित करेंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com