विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2019

तालिबान के प्रतिनिधियों ने इमरान खान से की मुलाकात, शांति प्रक्रिया के बारे में की चर्चा

पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी बैठक में मौजूद थे. एक दिन पहले प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की थी.

तालिबान के प्रतिनिधियों ने इमरान खान से की मुलाकात, शांति प्रक्रिया के बारे में की चर्चा
तालिबान के प्रतिनिधियों ने इमरान खान से मुलाकात की
इस्लामाबाद:

तालिबान के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) से मुलाकात की और अफगानिस्तान में रुकी हुई शांति प्रक्रिया के बारे में चर्चा की. तालिबान पॉलिटिकल कमिशन (टीपीसी) का 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को अपने पहले दौरे पर यहां पहुंचा. बैठक में दल की अध्यक्षता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर (Abdul Ghani Baradar) ने की.

सरकार के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री खान से मुलाकात की और द्विपक्षीय तथा क्षेत्रीय हालात, खासकर अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया के बारे में चर्चा की.''

खान ने अफगानिस्तान में शांति कायम करने पर जोर दिया और इसे क्षेत्रीय स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण बताया. जियो न्यूज के मुताबिक, खान ने यह आश्वासन दिया कि इस्लामाबाद अफगानिस्तान में शाति के प्रयासों को जारी रखेगा.

बीबीसी ने बताया कि पाकिस्तानी सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा भी बैठक में मौजूद थे. एक दिन पहले प्रतिनिधिमंडल ने विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से मुलाकात की थी.

कुरैशी ने उनसे कहा कि अफगानिस्तान में संघर्ष के शांतिपूर्ण एवं जल्द समाधान के लिए बातचीत बहाल करने के अवसर को वह हाथ से नहीं जाने दे.

दुनिया से जुड़ी और भी खबरें...

पाकिस्तान ने 9/11 हमलों के बाद अमेरिका का साथ देकर बड़ी भूल की: इमरान खान

तालिबान के साथ अफगानिस्तान शांति वार्ता का अंत, ट्रंप बोले - गलती कर दी...

डोनाल्ड ट्रंप ने रद्द की तालिबान और अफगानिस्तान के साथ होने वाली गोपनीय बैठक

पाक संसद में गैर मुस्लिमों को PM और राष्ट्रपति बनने की अनुमति देने वाला विधेयक पेश, मंत्री ने यूं दी प्रतिक्रिया...

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com