इस्लामाबाद. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले सप्ताह राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलने चीन जाएंगे. इस यात्रा में उनके साथ विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो और अन्य उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी होगा. शरीफ चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मिलेंगे, और प्रधानमंत्री ली के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे.
न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अप्रैल में पदभार संभालने के बाद से शहबाज की यह पहली चीन यात्रा होगी. इससे पहले सितंबर में उज्बेकिस्तान में शी के साथ शहबाज की मुलाकात हो चुकी है. शरीफ 1-2 नवंबर को एक उच्च स्तरीय शिखर वार्ता के लिए चीन का दौरा करेंगे. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ महामहिम ली केकियांग के निमंत्रण पर यह यात्रा कर रहे हैं.
शरीफ चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ मुलाकात करेंगे और पीएम केकियांग के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे. दोनों पक्ष ऑल वेदर स्ट्रेटेजिक कोऑपरेशन पार्टनरशिप की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय-वैश्विक विकास पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. इस यात्रा के समापन के साथ व्यापक द्विपक्षीय सहयोग एजेंडा को आगे बढ़ाने और सीपीईसी संयुक्त सहयोग समिति की 11वीं बैठक के तहत सीपीईसी सहयोग की गति को मजबूत करने की भी उम्मीद है.
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की हाल ही में संपन्न ऐतिहासिक 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद शरीफ चीन का दौरा करने वाले पहले विदेशी नेता होंगे. 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में राष्ट्रपति शी को सत्ता में अभूतपूर्व तरीके से पांच साल के तीसरे कार्यकाल की मंजूरी दी गई. शरीफ की चीन यात्रा ऐसे समय हो रही है जब नकदी की तंगी से जूझ रहा पाकिस्तान कर्ज के भुगतान और व्यापार घाटे को कम करने के लिए जी-तोड़ कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान पर पेरिस क्लब देशों का संयुक्त रूप से लगभग 10.7 अरब अमेरिकी डॉलर का बकाया है.
बयान में कहा गया, दोनों पक्ष रणनीतिक सहयोग साझेदारी की समीक्षा करेंगे और क्षेत्रीय एवं वैश्विक घटनाक्रम पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. विज्ञप्ति में कहा गया है कि अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री का पदभार ग्रहण करने के बाद से शरीफ की यह पहली चीन यात्रा होगी और यह 22वें शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन से इतर 16 सितंबर को उज्बेकिस्तान में शी के साथ उनकी बैठक के बाद हो रही है.
ये भी पढ़ें:-
एस जयशंकर ने बताए विदेशमंत्री के दो जरूरी काम, आप भी जानें
"हमारे बच्चे फंस गए हैं....": जब PM ने पुतिन, ज़ेलेंस्की को किया था फोन, एस जयशंकर ने किया याद
सुनक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने पर भारत में नई बहस जारी
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं