
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नवाज शरीफ ने कहा, 'कश्मीरियों का आंदोलन आजादी का आंदोलन है'
फ्रांस, सउदी अरब, बांग्लादेश, तुर्की में हुए आतंकी हमलों की निंदा की
कश्मीर में हालात पर चर्चा के लिए संसद का संयुक्त सत्र बुलाने का फैसला
लाहौर में कश्मीर में हालात पर चर्चा के लिए बुलाई गई कैबिनेट की विशेष बैठक को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा कि 'कश्मीरियों का आंदोलन आजादी का आंदोलन' है। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान कश्मीरियों को आत्मनिर्णय के अधिकार के लिए उनके उचित संघर्ष में नैतिक, राजनीतिक और राजनयिक समर्थन देना जारी रखेगा।'
रेडियो पाकिस्तान ने खबर दी है, 'प्रधानमंत्री ने बुरहान वानी को स्वतंत्रता आंदोलन का शहीद करार दिया।' शरीफ ने कहा, 'भारत की बर्बरताएं स्वतंत्रता के लिए संघर्ष को मजबूती प्रदान करेंगी और कश्मीरी लोग आत्मनिर्णय का अपना अधिकार हासिल करेंगे, जिसके लिए पूरा पाकिस्तान उनके पीछे खड़ा है।'
प्रधानमंत्री ने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया है कि वे अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य में कश्मीर मुद्दे को उठाएं। प्रधानमंत्री शरीफ के प्रस्ताव पर कैबिनेट ने 'कब्जे वाले कश्मीर में भारत की बर्बरता के खिलाफ मंगलवार (19 जुलाई) को काला दिवस मनाने का' फैसला किया है।
इस बैठक में फ्रांस, सउदी अरब, बांग्लादेश, तुर्की और इंडोनेशिया में हुए आतंकी हमलों की निंदा की गई। शरीफ ने कश्मीर में हालात पर चर्चा के लिए संसद का संयुक्त सत्र बुलाने का फैसला किया है।
सूचना मंत्री परवेज राशिद ने कहा कि कैबिनेट की बैठक कश्मीरियों को पूरा समर्थन देने पर सहमति बनाने के लिए बुलाई गई थी।
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, कश्मीर, हिज्बुल आतंकवादी, बुरहान वानी, काला दिवस, Pakistan, PM Nawaz Sharif, Burhan Wani, Martyr Of Independence Movement, Kashmir, Terrorist