नई दिल्ली:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे अली मुसा गिलानी का नाम ड्रग कोटा अलॉटमेंट घोटाले में सामने आया है। यह घोटाला पाकिस्तानी मुद्रा में सात अरब रुपये का है।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस इफ्तिखार चौधरी की अगुवाई में तीन जजों की बेंच ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई की। पाकिस्तान की एंटी नार्कोटिक्स फोर्स ने यह केस दायर किया है। केस में पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय पर मुल्तान की दो कंपनियों को गैर कानूनी तरीके से इफेड्रीन नाम की दवा का कोटा देने का आरोप है।
पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस इफ्तिखार चौधरी की अगुवाई में तीन जजों की बेंच ने गुरुवार को इस मामले की सुनवाई की। पाकिस्तान की एंटी नार्कोटिक्स फोर्स ने यह केस दायर किया है। केस में पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय पर मुल्तान की दो कंपनियों को गैर कानूनी तरीके से इफेड्रीन नाम की दवा का कोटा देने का आरोप है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ali Musa Gilani, Anti-Narcotics Force Pakistan, Pak Drug Scam, Yousuf Raza Gilani's Son, अली मुसा गिलानी, एंटी-नार्कोटिस फोर्स, पाक में ड्रग घोटाला, यूसुफ रजा गिलानी का बेटा