न्यूयॉर्क:
पाकिस्तान ने अमेरिका के प्रतिष्ठित अखबार 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के इस्लामाबाद ब्यूरो प्रमुख पर अवांछनीय गतिविधियों का आरोप लगाकर उन्हें देश से बाहर निकालने का आदेश दिया है। पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने आम चुनाव से ठीक पहले डेकलान वाल्श को देश से बाहर जाने का आदेश जारी किया।
'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए वाल्श को इस्लामाबाद में बहाल रखने की मांग की है। गृह मंत्रालय ने पत्रकार को निष्कासित किए जाने के आदेश को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी है। इस आदेश को पुलिस ने पाकिस्तानी समयानुसार गुरुवार देर रात 12:30 बजे पत्रकार के आवास तक पहुंचाया।
आदेश में कहा गया है, "यह सूचित किया जाता है कि आपकी अवांछनीय गतिविधियों के कारण आपका वीजा रद्द किया जाता है। आपको सलाह दी जाती है कि आप 72 घंटों के भीतर यह देश छोड़ दें।
वाल्श (39) एक वरिष्ठ पत्रकार हैं और बीते नौ सालों से पाकिस्तान में रहकर पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने ज्यादातर वक्त ब्रिटेन के अखबार 'द गार्डियन' के लिए रिपोर्टिंग की है। पिछले साल जनवरी में वह 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के साथ जुड़े थे। पत्रकारों के हितों की पैरोकारी करने वाली संस्था 'कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट' के एशिया कार्यक्रम निदेशक बॉब डेत्ज ने कहा, डेकलान वाल्श को बाहर किया जाना यह दिखाता है कि स्वतंत्र मीडिय कवरेज से प्रशासन कितना डरा हुआ है।
'न्यूयॉर्क टाइम्स' ने इस पर कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए वाल्श को इस्लामाबाद में बहाल रखने की मांग की है। गृह मंत्रालय ने पत्रकार को निष्कासित किए जाने के आदेश को लेकर विस्तृत जानकारी नहीं दी है। इस आदेश को पुलिस ने पाकिस्तानी समयानुसार गुरुवार देर रात 12:30 बजे पत्रकार के आवास तक पहुंचाया।
आदेश में कहा गया है, "यह सूचित किया जाता है कि आपकी अवांछनीय गतिविधियों के कारण आपका वीजा रद्द किया जाता है। आपको सलाह दी जाती है कि आप 72 घंटों के भीतर यह देश छोड़ दें।
वाल्श (39) एक वरिष्ठ पत्रकार हैं और बीते नौ सालों से पाकिस्तान में रहकर पत्रकारिता कर रहे हैं। उन्होंने ज्यादातर वक्त ब्रिटेन के अखबार 'द गार्डियन' के लिए रिपोर्टिंग की है। पिछले साल जनवरी में वह 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के साथ जुड़े थे। पत्रकारों के हितों की पैरोकारी करने वाली संस्था 'कमिटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट' के एशिया कार्यक्रम निदेशक बॉब डेत्ज ने कहा, डेकलान वाल्श को बाहर किया जाना यह दिखाता है कि स्वतंत्र मीडिय कवरेज से प्रशासन कितना डरा हुआ है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, न्यूयॉर्क टाइम्स, डेकलान वाल्श, पाक ने पत्रकार को निकाला, Pakistan, Pakistan Send Back Reporter, Declan Walsh NYT Reporter