विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2013

कश्मीर मुद्दे का हल वार्ता से शांतिपूर्ण तरीके से हो : पाकिस्तान

इस्लामाबाद:

पाकिस्तान ने आज कहा कि कश्मीर मुद्दे का हल शांतिपूर्ण ढंग से और भारत के साथ ‘सार्थक एवं ठोस’ वार्ता से हो और दोनों पक्षों को दोनों के बीच मौजूद और उन्हें विभाजित करने वाले अविश्वास को दूर करने के लिए काम करना चाहिए।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ऐजाज चौधरी ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सियाचिन ग्लेशियर का विसैन्यीकरण किया जाए।

चौधरी ने कहा, हम मानते हैं कि कश्मीर मुद्दा शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता के माध्यम से हल किया जाना चाहिए, जिसके लिए हमने हमेशा भारत सरकार से आग्रह किया कि वह हमसे सार्थक और ठोस वार्ता में शामिल हो। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, हम यह भी मानते हैं कि कश्मीरी नेतृत्व को हल के साथ जोड़ा जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे, भारत, Pakistan, Kashmir Issue, India