विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2016

पाकिस्तान ने काबुल में आत्मघाती हमले की निंदा की

पाकिस्तान ने काबुल में आत्मघाती हमले की निंदा की
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को काबुल में आतंकवादी हमले की निंदा की। इस हमले में 200 से अधिक लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा, हम इस हमले में जान गंवा चुके लोगों के प्रति अपनी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

पाकिस्तान सरकार ने सभी प्रारूपों में आतंकवाद की निंदा की और इस दुख की घड़ी में अफगानिस्तान सरकार और वहां के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

इस विस्फोट में अति महत्वपूर्ण (वीआईपी) लोगों की सुरक्षा कर रहे विशेष सुरक्षा इकाई को निशाना बनाया गया। तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, काबुल, अफगानिस्तान, Pakistan, Kabul, Afghanistan