विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2016

पाकिस्तान, कश्मीर पर अपने सैद्धांतिक रुख से नहीं हटेगा पीछे : सरताज अजीज

पाकिस्तान, कश्मीर पर अपने सैद्धांतिक रुख से नहीं हटेगा पीछे : सरताज अजीज
सरताज अजीज का फाइल फोटो
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक ने सोमवार को कहा कि उनका देश कश्मीर मुद्दे पर अपने 'सैद्धांतिक रूख' से पीछे नहीं हटेगा। इसके साथ ही जब भी भारत के साथ बातचीत होगी, कश्मीर मुद्दा एजेंडे में शीर्ष पर होगा। प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज यहां विदेश नीति और इस क्षेत्र में उभरती चुनौतियों से निबटने की पाकिस्तान की रणनीति पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा, "पाकिस्तान भारत से शांतिपूर्ण संबंध चाहता है लेकिन वह कश्मीर पर अपने सैद्धांतिक रूख से पीछे नहीं हटेगा।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत के साथ जब भी बातचीत होगी, कश्मीर एजेंडे में शीर्ष पर होगा।
सरताज अजीज ने कहा कि भारत, कश्मीर को लेकर पाकिस्तान पर दबाव डालने की कोशिश कर रहा है जो स्वीकार्य नहीं है। वैसे पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर किसी भी तनाव के खिलाफ है।

उल्‍लेखनीय है कि पठानकोट वायुसेना स्टेशन पर जनवरी में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय वार्ता थमी हुई है। पाकिस्तान स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों ने यह हमला किया था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सरताज अजीज, कश्मीर समस्‍या, पठानकोट वायुसेना स्टेशन, जैश ए मोहम्मद, भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय वार्ता, Sartaj Aziz, Kashmir Issue, Pathankot Airbase, Jaish E Mohammad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com