विज्ञापन
This Article is From Dec 18, 2015

भारत को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठनों पर कार्रवाई पर ध्यान नहीं दे रहा पाकिस्तान: अमेरिका

भारत को निशाना बनाने वाले आतंकी संगठनों पर कार्रवाई पर ध्यान नहीं दे रहा पाकिस्तान: अमेरिका
प्रतीकात्मक तस्वीर
वॉशिंगटन: अमेरिका के एक शीर्ष अधिकारी का कहना है कि पाकिस्तान अपनी जमीन पर सक्रिय उन आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने पर ध्यान केंद्रित नहीं कर रहा, जो भारत और अफगानिस्तान दोनों के लिए ही खतरा बने हुए हैं।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि रिचर्ड जी ओल्सन ने सीनेट की विदेश संबंधों की समिति के सदस्यों को बताया, ‘‘पाकिस्तान ने अपने पड़ोसियों अफगानिस्तान और भारत के लिए खतरा बने हुए बाहरी आतंकी तत्वों के बजाय तहरीक-ए-तालिबान पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया है।’’

ओल्सन पिछले तीन साल से हाल तक पाकिस्तान में अमेरिकी राजदूत के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह पाकिस्तान के अंदर लगातार मौजूद आतंकियों की शरणस्थलियों के बारे में सीनेटरों के सवालों के जवाब दे रहे थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan, पाकिस्तान, रिचर्ड जी ओल्सन, आतंकवाद, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, Tahriq E Taliban
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com