इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मुल्तान शहर में डेढ़ साल की बच्ची की हत्या करके हत्यारों ने लाश उसके माता-पिता को भेज दी। पुलिस के मुताबिक सम्पत्ति विवाद के कारण बच्ची के रिश्तेदारों ने ही उसकी हत्या की है। बच्ची के पिता शकीर का उसके भाई जुबेर, बहन सायरा और बहनोई हनीफ से सम्पत्ति विवाद चल रहा था। समाचार पत्र 'एक्सप्रेस ट्रिब्यून' के मुताबिक पुलिस ने कहा कि शकीर का पिता नूर अहमद बख्तावर नाम की इस बच्ची को उसकी मां खालिदा से छीनकर अपने घर ले गया था। वहां उसने बच्ची को गोली मार दी और बच्ची की लाश उसके माता-पिता के पास भेज दी। शकीर ने अपने पिता और भाई पर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, मुल्तान, हत्या