विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2015

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के चुनाव में पाकिस्तान की हार

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के चुनाव में पाकिस्तान की हार
प्रतीकात्मक तस्वीर
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा में यूएन मानवाधिकार परिषद के लिए हुए चुनाव में पाकिस्तान को सिर्फ 105 वोट मिले और वह चुनाव हार गया। महासभा में बुधवार को एक गुप्त मतदान के जरिये संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 18 सदस्यों को चुना गया।

परिषद में पाकिस्तान का मौजूदा कार्यकाल 31 दिसंबर को खत्म होने जा रहा है और वह 47-सदस्यीय मानवाधिकार परिषद में फिर से निर्वाचित होने की कोशिशों में जुटा था। सूत्रों ने बताया कि जीत के प्रति आश्वस्त दिखाई दे रहे पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को इस हार से झटका लगा है। सूत्रों ने हार का जिम्मेदार पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के चुनाव लड़ने के तरीकों को ठहराया और कहा कि वह वोट के लिए प्रभावी ढ़ंग से प्रचार नहीं कर पाया।

अगले साल एक जनवरी से तीन वर्ष की अवधि के लिए अपना कार्यकाल शुरू करने वाले नए सदस्यों में बेल्जियम, बुरंडी, कोट डी आइवरी, इक्वाडोर, इथोपिया, जॉर्जिया, जर्मनी, केन्या, पनामा, किर्गिस्तान, मंगोलिया, फिलिपींस, कोरिया गणराज्य, टोगो, स्लोवेनिया, स्विट्जरलैंड, संयुक्त अरब आमीरात और वेनेजुएला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र महासभा, मानवाधिकार परिषद, पाकिस्तान, United Nation, UN Human Rights Council Election, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com