विज्ञापन
This Article is From Sep 06, 2016

NSG सदस्यता के लिए पाकिस्तान ने बेल्जियम से मांगा समर्थन

NSG सदस्यता के लिए पाकिस्तान ने बेल्जियम से मांगा समर्थन
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के एक शीर्ष राजनयिक सोमवार को बेल्जियम की यात्रा पर गए, जहां उन्होंने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह में सदस्यता के लिए उस देश का समर्थन मांगा.

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के अनुसार, प्रधानमंत्री के विशेष दूत सैयद तारिक फातेमी ने बेल्जियम के उप-प्रधानमंत्री और विदेशी मामलों एवं यूरोपीय मामलों के मंत्री डिडियर रेनडर्स से मुलाकात की. उन्होंने विदेशी मामलों के महासचिव डिर्क एचटेन से भी मुलाकात की.

इसमें कहा गया है कि इसके अलावा द्विपक्षीय संबंधों के बारे में भी विचारों का आदान प्रदान हुआ.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, बेल्जियम, परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह, एनएसजी, Pakistan, Belgium, NSG