विज्ञापन
This Article is From Nov 08, 2021

पाकिस्तान ने चरमपंथी समूह टीएलपी पर से हटाया प्रतिबंध

पाकिस्तान की सरकार ने चरमपंथी संगठन तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) पर से प्रतिबंध हटा लिया है. इस संगठन ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया था जिसमें 20 से ज्यादा लोगों की जान गई थी

पाकिस्तान ने चरमपंथी समूह टीएलपी पर से हटाया प्रतिबंध
पाकिस्तान की सरकार ने टीएलपी पर से प्रतिबंध हटा लिया है (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:

चरमपंथी संगठन तहरीक ए लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) द्वारा हाल में शुरू किया गया विरोध प्रदर्शन वापस लेने के बदले पाकिस्तान की सरकार ने टीएलपी पर से प्रतिबंध हटा लिया है. सरकार के विरोध में हुए उक्त प्रदर्शन में 20 से ज्यादा लोगों की जान गई थी जिनमें आधी संख्या पुलिसकर्मियों की थी. फ्रांस में प्रकाशित हुए ईशनिंदा से संबंधित कार्टून के मुद्दे पर टीएलपी ने फ्रांसीसी राजदूत को वापस भेजने की मांग की थी और हिंसक प्रदर्शन किया था, जिसके बाद इस साल अप्रैल में संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

''फिर से किताब पढ़ें,'' जिन्ना विवाद पर अखिलेश की सलाह; ''भारत या पाक की?'' भाजपा ने पूछा

हाल ही टीएलपी के साथ एक गोपनीय समझौता करने वाली सरकार ने रविवार को एक औपचारिक अधिसूचना जारी की और टीएलपी को प्रतिबंधित संगठनों की सूची से बाहर कर दिया.


संगठन की ओर से भविष्य में कानून के दायरे में रहकर काम करने की प्रतिबद्धता जताने के बाद यह कदम उठाया गया है. टीएलपी ने 18 अक्टूबर को लाहौर से विरोध प्रदर्शन शुरू किया था और इस्लामाबाद तक जुलूस निकालने की घोषणा की थी.

पाकिस्तान ने भारतीय मछुआरे की गोली मारकर हत्या की, मामले की हो रही जांच: सूत्र

फ्रांसीसी राजदूत को वापस भेजने की मांग और टीएलपी के प्रमुख साद रिजवी की रिहाई को लेकर टीएलपी ने विरोध प्रदर्शन किया था. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई हिंसक झड़प में कम से कम 21 लोगों की जान चली गई थी जिसमें 10 पुलिसकर्मी थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com