विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2025

पाकिस्तान के कराची में हो रहा रामायण का मंचन, तस्वीरों में देखिए ड्रामा ग्रुप ने AI से कैसे बनाया खास

पाकिस्तान में रामायण के मंचन को डायरेक्ट कर रहे योहेश्वर करेरा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि ‘रामायण’ का मंचन करने से लोग उन्हें नापसंद करेंगे या उन्हें किसी तरह की धमकी का सामना करना पड़ेगा.

पाकिस्तान के कराची में हो रहा रामायण का मंचन, तस्वीरों में देखिए ड्रामा ग्रुप ने AI से कैसे बनाया खास
पाकिस्तान के कराची में रामायण के मंचन के दौरान की तस्वीर
  • कराची के एक पाकिस्तानी नाटक समूह ने कराची आर्ट्स काउंसिल में रामायण का मंचन किया.
  • नाटक के निर्देशक योहेश्वर करेरा ने कहा कि रामायण का मंचन करने पर उन्हें धमकी या नापसंदगी का सामना नहीं करना पड़ा.
  • नाटक को दर्शकों और समीक्षकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, जिसमें निर्माण और कलाकारों के अभिनय की विशेष प्रशंसा हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के कराची शहर में एक पाकिस्तानी नाटक समूह रामायण का मंचन करके सुर्खियां बटोर रहा है. विकेंड में कराची आर्ट्स काउंसिल में रामायण का मंचन करने वाले नाटक समूह ‘मौज' को एआई का उपयोग करके महाकाव्य को जीवंत बनाने के उनके प्रयासों के लिए सराहना मिली है.

डायरेक्टर योहेश्वर करेरा ने कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा कि ‘रामायण' का मंचन करने से लोग उन्हें नापसंद करेंगे या उन्हें किसी तरह की धमकी का सामना करना पड़ेगा. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे लिए, रामायण को मंच पर जीवंत करना एक अद्भुत दृश्य अनुभव है और यह दर्शाता है कि पाकिस्तानी समाज जितना माना जाता है, उससे कहीं अधिक सहिष्णु है.''

Latest and Breaking News on NDTV

करेरा ने कहा कि नाटक को अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और कई समीक्षकों ने इसके निर्माण और कलाकारों के अभिनय की सराहना की है. कला और फिल्म समीक्षक ओमैर अलवी ने कहा कि वे कहानी कहने की ईमानदारी से प्रभावित हुए और प्रकाश व्यवस्था, संगीत, रंग-बिरंगे परिधान और भावपूर्ण डिजाइन ने इस शो की भव्यता में चार चांद लगा दिये. उन्होंने कहा, ‘‘रामायण एक ऐसी कहानी है जो दुनिया भर के लाखों लोगों के साथ जुड़ती है.''

Latest and Breaking News on NDTV

सीता की भूमिका निभाने वाली निर्माता राणा काजमी ने कहा कि वह इस प्राचीन कथा को दर्शकों के लिए एक जीवंत अनुभव के रूप में प्रस्तुत करने के विचार से रोमांचित थीं. उन्होंने कहा, "नैरेटिव टॉप क्लास की है क्योंकि रामायण एक ऐसी कहानी है जो दुनिया भर के लाखों लोगों के साथ जुड़ी हुई है."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com