विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2016

पाकिस्तान : जेल में बंद एमक्यूएम नेता ने कराची के महापौर पद की शपथ ली

पाकिस्तान : जेल में बंद एमक्यूएम नेता ने कराची के महापौर पद की शपथ ली
कराची: मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेता वसीम अख्तर ने मंगलवार को कराची के महापौर के रूप में शपथ ली. उन्हें जेल से शपथ स्थल लाया गया था. प्रोविंसियल एसेंबली के पूर्व सदस्य वसीम आतंकवाद के आरोप में फिलहाल कराची केंद्रीय कारा में बंद हैं. उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच शपथ ग्रहण के लिए पोलो ग्राउंड तक ले जाया गया. इस मौके पर वसीम के परिवार के सदस्य व एमक्यूएम नेता फारूख सत्तार मौजूद थे.

सरकार विरोधी रुख के कारण एमक्यूएम के नेताओं तथा पूरे पाकिस्तान में इसके कार्यालयों पर कार्रवाई के बीच शपथ ग्रहण समारोह हुआ है. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वसीम ने देश के तमाम संस्थानों का शुक्रिया अदा किया और 'मुत्ताहिदा जिंदाबाद, भुट्टो जिंदाबाद' के नारे लगाए.

वसीम ने कहा, "कराची में परेशानी झेलने के बावजूद मैं आश्वासन देता हूं कि हम शहर व प्रांत की तरक्की के लिए साथ मिलकर काम करेंगे." उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी तथा उनके बेटे व पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो से अपनी पार्टी के साथ सभी मतभेद भुला देने का आह्वान किया.

वसीम ने कहा, "फिलहाल मैं जेल में हूं, लेकिन मेरे खिलाफ सभी आरोप बेबुनियाद हैं." शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने अदालत में एक जमानत अर्जी दायर करने की घोषणा की. उन्होंने कहा, "कराची पहले ही बहुत झेल चुका है और मैं इसे अब और झेलने नहीं दूंगा." वसीम ने 24 अगस्त को महापौर का चुनाव जीता था.



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट, एमक्यूएम, वसीम अख्तर, कराची, महापौर, MQM, Wasim Akhtar, Karachi, Mayor
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com