विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2015

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान : राजनाथ सिंह

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है पाकिस्तान : राजनाथ सिंह
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह की फाइल तस्वीर
नयी दिल्ली:

पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों की भारत पर हमले की योजनाओं संबंधी खुफिया रिपोर्टों के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को पड़ोसी देश पर हमला बोलते हुए कहा कि कई बार मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बावजूद पड़ोसी देश 'अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।'

राजनाथ ने कहा, 'पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। कई बार मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के बावजूद, हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। लेकिन भारत पाकिस्तान की धमकियों से डरता नहीं है।' वह उन खुफिया रिपोर्टों के बारे में किए गए सवालों का जवाब दे रहे थे जिनमें कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की इस माह होने वाली भारत यात्रा से पूर्व आतंकवादी समूह जम्मू कश्मीर में 'आसान लक्ष्यों' पर हमला कर सकते हैं।

सिंह ने हालांकि कहा कि शांति को बाधित करने वाले आतंकवादियों के ऐसे किसी भी प्रयास को विफल करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

उन्होंने कहा, 'सुरक्षा के लिए, जो भी जरूरी कदम होंगे, हम उठाएंगे।' ओबामा 25 जनवरी को तीन दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंच रहे हैं और इस दौरान वह गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होंगे।

16वीं कोर के जनरल आफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल केएच सिंह ने कहा था कि भारी हथियारों से लैस 200 उग्रवादी निंयत्रण रेखा के पार पीर पंजाल की पहाड़ियों से 36 ठिकानों से घुसपैठ की कोशिश में हैं और इस बात की बहुत अधिक आशंका है कि पाकिस्तान अपने स्थानीय आतंकवादी समूहों की सीमा के इस पार घुसपैठ कराने का प्रयास कर सकता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com