सेना प्रमुख जावेद बाजवा ने अमेरिकी रक्षा मंत्री से टेलिफोन पर बात की (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस को टेलीफोन पर बातचीत के दौरान आश्वासन दिया कि पाकिस्तान अपने क्षेत्र में सक्रिय सभी आतंकवादी समूहों का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध है. पेंटागन ने बताया कि दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर हुई पहली बातचीत के दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सैन्य संबंधों के महत्व की पुन: पुष्टि की है.
पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कहा ‘जनरल बाजवा ने पाकिस्तान में सक्रिय सभी आतंकवादी समूहों का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता दोहराई है.’ उन्होंने कहा ‘मैटिस ने संघ प्रशासित कबायली इलाकों में पाकिस्तानी सेना के अहम बलिदान को सराहा और आईएसआईएस-खुरासान प्रांत को हराने के प्रयासों में पाकिस्तानी सेना के हाल के समर्थन की प्रशंसा की.’ डेविस ने कहा ‘दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सैन्य संबंधों के महत्व की पुष्टि की और आतंकवाद से मुकाबला करने और क्षेत्रीय स्थिरता पर साथ मिलकर काम जारी रखने के महत्व पर प्रकाश डाला.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कहा ‘जनरल बाजवा ने पाकिस्तान में सक्रिय सभी आतंकवादी समूहों का मुकाबला करने की प्रतिबद्धता दोहराई है.’ उन्होंने कहा ‘मैटिस ने संघ प्रशासित कबायली इलाकों में पाकिस्तानी सेना के अहम बलिदान को सराहा और आईएसआईएस-खुरासान प्रांत को हराने के प्रयासों में पाकिस्तानी सेना के हाल के समर्थन की प्रशंसा की.’ डेविस ने कहा ‘दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय सैन्य संबंधों के महत्व की पुष्टि की और आतंकवाद से मुकाबला करने और क्षेत्रीय स्थिरता पर साथ मिलकर काम जारी रखने के महत्व पर प्रकाश डाला.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तानी सेना प्रमुख, जावेद बाजवा, जिम मैटिस, अमेरिकी रक्षा मंत्री, आतंकवादी समूह, Pakistani Army Chief, Javed Bajwa, Jim Mattis, American Defence Minister, Terrorism