विज्ञापन
This Article is From May 05, 2017

कराची और मुंबई के बीच उड़ान बंद करेगी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस...

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) की तरफ से शुक्रवार को घोषणा की है कि वह 'विशुद्ध आर्थिक कारणों से' कराची-मुंबई उड़ान को बंद करने पर विचार कर रही है.

कराची और मुंबई के बीच उड़ान बंद करेगी पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस...
पीआईए ने घोषणा की है कि वह 'विशुद्ध आर्थिक कारणों से' कराची-मुंबई उड़ान को बंद करने पर विचार कर रही है. (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह 'विशुद्ध आर्थिक कारणों से' कराची-मुंबई उड़ान को बंद करने पर विचार कर रही है, जबकि नई दिल्ली के लिए उसकी उड़ान जारी रहेगी.

पीआईए के प्रवक्ता डानियल गिलानी ने डॉन ऑनलाइन को बताया कि पीआईए इस पर विचार कर रही है और जल्द ही अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा.

भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण संबंधों के कारण विमान सेवा बंद करने की तैयारी की खबरों को खारिज करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि इस कदम के पीछे 'विशुद्ध आर्थिक कारण' है.

उन्होंने बताया कि यह कदम इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या में आई कमी के कारण उठाया जा रहा है, जबकि कराची-नई दिल्ली मार्ग पर कंपनी की उड़ान सेवा जारी रहेगी.

(इनपुट आईएएनएस से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com