विज्ञापन
This Article is From Nov 23, 2019

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पर आया पीएम इमरान खान का बयान, बोले- समस्याएं विरासत में मिली

पिछली सरकार आरक्षित डॉलर खर्च का इस्तेमाल पाकिस्तानी रुपये को स्थिर रखने के लिए करती थी लेकिन उनकी सरकार जब सत्ता में आई तो पर्याप्त विदेश मुद्रा भंडार नहीं था.

पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई पर आया पीएम इमरान खान का बयान, बोले- समस्याएं विरासत में मिली
पिछली सरकारों की गलत नीतियों की वजह से पाकिस्तान में महंगाई : इमरान खान
इस्लामाबाद:

प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान में महंगाई के ताजा हालात पिछली सरकारों की गलत आर्थिक नीतियों की वजह से है. नकदी संकट से जूझ रहा देश जल्दी ही इस समस्या से उबर जाएगा. पंजाब प्रांत में अपने गृहनगर मियांवाली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खान ने कहा कि उनकी सरकार को कम विदेशी मुद्रा भंडार, वित्तीय और चालू खाता घाटा सहित तमाम आर्थिक समस्याएं विरासत में मिली हैं.

उन्होंने कहा कि अगस्त 2018 में जब तहरीक-ए-इंसाफ की सरकार सत्ता में आई तब पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था खराब हालत में थी.

खान ने कहा कि पिछली सरकार आरक्षित डॉलर खर्च का इस्तेमाल पाकिस्तानी रुपये को स्थिर रखने के लिए करती थी लेकिन उनकी सरकार जब सत्ता में आई तो पर्याप्त विदेश मुद्रा भंडार नहीं था.

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसका नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तानी रुपये का डॉलर के मुकाबले 35 फीसदी अवमूल्यन हुआ और महंगाई बढ़ी.

खान ने कहा कि अर्थव्यवस्था सुधार के रास्ते पर है और सरकार की ओर से उठाए गए कदम का असर दिखने लगा है.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी रुपये की कीमत स्थिर हुई है और चार साल में पहली बार चालू खाता घाटे में कमी आई है.

दुनिया से जुड़ी और खबरें...

पाकिस्तान में टमाटर 400 रुपये किलो पर पहुंचा: मीडिया रिपोर्ट

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का अब लंदन में होगा इलाज

पाकिस्तान मंत्रिमंडल का विस्तार, इमरान खान ने कैबिनेट में बढ़ाए ये मंत्रालय

एशिया का एकलौता देश, जहां 2020 में घटेगी सैलरी...भारत में बढ़ेगा सबसे ज्यादा वेतन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com