थिम्पू:
पाकिस्तान के विदेश सचिव सलमान बशीर ने सोमवार रात को भारतीय विदेशमंत्री एसएम कृष्णा से फोन पर बातचीत की। बशीर ने उन्हें वार्ता का निर्देशन करने और आगे बढ़ाने के महत्वपूर्ण कार्य के लिए बधाई दी। दक्षिण एशियाई सहयोग संगठन (दक्षेस) की बैठक के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विष्णु प्रकाश ने कहा, "पाकिस्तान के विदेश सचिव ने भारत के साथ सौहार्दपूर्ण और सहयोगी सम्बंधों की इच्छा व्यक्त की है।" विदेश मंत्रालय के मुताबिक बशीर ने कृष्णा को द्विपक्षीय सम्बंधों का निर्देशन करने और वार्ता की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए बधाई दी। इससे पहले रविवार रात को बशीर और भारतीय विदेश सचिव निरुपमा राव ने द्विपक्षीय मुद्दों पर बातचीत के लिए मुलाकात की थी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विदेशमंत्री, भारत, पाकिस्तान