विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2016

पाकिस्तान में कथित 'रॉ एजेंट' पर लगाए गए आतंकवाद के आरोप

पाकिस्तान में कथित 'रॉ एजेंट' पर लगाए गए आतंकवाद के आरोप
पूर्व नेवी अधिकारी कुलभूषण यादव (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान में गिरफ्तार कथित भारतीय जासूस पर विध्वंस सहित आतंकवाद से जुड़े आरोप लगाए गए हैं। एक समाचार पत्र ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

क्वेटा के आतंक रोधी विभाग ने कुलभूषण जाधव के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसे पिछले महीने बलूचिस्तान से रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) के एजेंट होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। द न्यूज इंटरनेशनल ने पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा है कि यह मामला संघीय सरकार के निर्देश पर बलूचिस्तान गृह विभाग की शिकायत पर दर्ज हुआ है।

सूत्रों ने कहा, "एफआईआर में आतंकवाद, विदेशी अधिनियम का उल्लंघन और विध्वंस का मामला दर्ज किया गया है।" भारत ने जाधव के भारतीय नौसेना से सेवानिवृत्त होने की बात कही थी, लेकिन रॉ एजेंट होने से इनकार किया है। पाकिस्तान के मुताबिक, जाधव ईरान में रहता था और पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र का नियमित दौरा करता था।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com