विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2016

हाईकोर्ट के आदेश के उलट, लाहौर में ऐतिहासिक जैन मंदिर के अवशेष ढहाए गए

हाईकोर्ट के आदेश के उलट, लाहौर में ऐतिहासिक जैन मंदिर के अवशेष ढहाए गए
लाहौर: अदालत के आदेश को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में प्रशासन ने सदियों पुराने एक जैन मंदिर के अवशेष ढहा दिए। एक विवादित मेट्रो लाइन का रास्ता साफ करने के लिए ऐसा किया गया।

लाहौर हाईकोर्ट ने ऐतिहासिक महत्व की इमारतों के 200 फुट के दायरे में मेट्रो लाइन के सभी काम रोकने का आदेश दिया था, जिसका उल्लंघन करते हुए पंजाब सरकार ने गुरुवार को पहले से क्षतिग्रस्त मंदिर के अवशेष ढहा दिए।

1992 में भारत में बाबरी मस्जिद में तोड़फोड़ किए जाने के बाद एक भीड़ ने यहां पुराने शहर के प्रसिद्ध अनारकली बाजार के पास स्थित जैन मंदिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था।

मंदिर का हाल फिलहाल दुकानों एवं लाहौर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी (एलडब्ल्यूएमसी) के कार्यालय वगैरह जैसे व्यवसायिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। गुरुवार को शाहबाज शरीफ सरकार ने उसे पूरी तरह ढहा दिया। मेट्रो परियोजना के रास्ते में और भी कई ऐतिहासिक स्थल आ रहे हैं।

लाहौर हाईकोर्ट ने जनवरी में मेट्रो लाइन परियोजना के रास्ते में आने वाली ऐतिहासिक इमारतों के 200 फुट के दायरे में निर्माण कार्य पर रोक लगाने का आदेश जारी किया था।

कार्यकर्ता कमाल मुमताज ने अदालत के फैसले का उल्लंघन कर मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य जारी रखने के लिए लाहौर हाईकोर्ट में सरकार के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की है। उन्होंने अदालत से हस्तक्षेप कर सरकार को ऐतिहासिक स्थल ढहाने से रोकने की मांग की।

पाकिस्तान के मानवाधिकार आयोग ने पंजाब सरकार से परियोजना की समीक्षा करने की मांग की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अदालत, पाकिस्तान, जैन मंदिर, मेट्रो लाइन, Pakistan, Historic Jain Temple, Lahore, Metro Lines
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com