विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2011

पाकिस्तान में हिंदू व्यापारी की गोली मारकर हत्या

इस्लामाबाद: दक्षिण पश्चिम पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में मस्तुंग कस्बे के व्यस्त बाजार में सोमवार को एक हिंदू व्यापारी की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीमार हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि व्यापारी की पहचान केवल देवान के रूप में हो पाई है और प्रांत की राजधानी क्वेटा से 50 किलोमीटर दूर मस्तुंग के मुख्य बाजार में उसकी हत्या कर दी गई। नजदीकी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद व्यापारी के शव उसके परिवार वालों को दे दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने एक मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, हिंदू, व्यापारी, हत्या, Pakistan, Hindu, Murder