पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने यहां के दौरे पर आए अफगान हाई पीस काउंसिल के अध्यक्ष से कहा कि उनकी सरकार अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को पूरा समर्थन देगी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, नवाज ने अफगान हाई पीस काउंसिल के अध्यक्ष सैयद सलाहुद्दीन रब्बानी के साथ गुरुवार को मुलाकात के दौरान यह वादा किया।
दोनों नेताओं ने अफगानिस्तान की घरेलू शांति प्रक्रिया में तालिबानियों को शामिल कराने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करने में पाकिस्तान के प्रभाव, इलाके में सुरक्षा के हालात और नाटो सैनिकों की 2014 में वापसी के बाद अफगानिस्तान में शांति बरकरार रखने के लिए सहयोग पर चर्चा की।
रब्बानी इस दौरे पर अफगान-तालिबान के वरिष्ठ नेता मुल्ला अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात करेंगे जिसे अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के अनुरोध के बाद सितंबर में पाकिस्तान ने रिहा कर दिया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं