वाशिंगटन:
पाकिस्तान सरकार ने पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक डेविड कोलमैन हेडली के उस आरोप का खंडन किया है जिसमें हेडली ने कहा है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) ने मुम्बई में आतंकवादी हमला करने में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा की मदद की थी। पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर हुसैन राणा पर मुकदमे की सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष के गवाह के रूप में हेडली ने शिकागो की एक अदालत में सोमवार को यह बयान दिया था। इसके बाद वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा, "यह पूरी तरह से गलत बयान है।" प्रवक्ता ने कहा, "आईएसआई और इसके अधिकारियों ने डेविड हेडली की कोई मदद नहीं की और मुम्बई हमले में आईएसआई की कोई भूमिका नहीं थी। डेविड डबल एजेंट था वह विश्वसनीय गवाह नहीं है।" मुम्बई हमला मामले में अपना अपराध स्वीकार कर चुके हेडली ने अदालत में कहा, "आईएसआई ने लश्करे-तैयबा की सैन्य, वित्तीय और नैतिक समर्थन के रूप में मदद की थी।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, लश्कर, आईएसआई, मदद