विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2016

पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, संयुक्त राष्ट्र से मामले में दखल की मांग की

पाकिस्तान ने फिर अलापा कश्मीर राग, संयुक्त राष्ट्र से मामले में दखल की मांग की
प्रतीकात्मक तस्वीर...
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ के विशेष दूत ओवैस अहमद खान लेघारी ने रविवार को संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाया. लेघारी ने कश्मीर के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र के मानवाधिकार मामलों के उच्चायुक्त से मुलाकात की. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के जम्मू-कश्मीर मामलों पर विशेष दूत सरदार आवैस अहमद खान लेघारी ने प्रिंस जैद राद अल हुसैन से मुलाकात कर उनके समक्ष कश्मीर का मुद्दा उठाया।

इस बैठक में पाकिस्तान की ओर से कहा गया कि कश्मीर में मानवधिकारों को कुचला जा रहा है और शांति से प्रदर्शन कर रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, लिहाजा UN को इसमें दखल देना चाहिए.

जारी वक्तव्य में कहा गया है कि लेघारी ने संरा के उच्चायुक्त को ‘कश्मीर में जारी मानवाधिकार की गंभीर स्थिति की जानकारी दी और बताया कि यह मामला सभी पाकिस्तानियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है. इसमें आगे कहा गया है, उन्होंने विशेष दूत को भरोसा दिलाया कि उनका कार्यालय क्षेत्र में हालात पर नजर रखे हुए है और इस मामले में वह भारत और पाकिस्तान दोनों के साथ संपर्क में है. प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कश्मीर के हालात पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जानकारी देने के लिए लेघारी समेत 22 दूत नियुक्त किए हैं.

(इनपुट्स भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, नवाज शरीफ, ओवैस अहमद खान लेघारी, जम्मू-कश्मीर, Pakistan, Nawaz Sharif, Jammu Kashmir