इस्लामाबाद:
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की पार्टी, ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एपीएमएल) को नेशनल असेम्बली और खबर पख्तूनख्वा प्रांतीय विधानसभा में एक-एक सीट मिली है।
डान न्यूज की रपट के अनुसार, पार्टी द्वारा चुनाव का बहिष्कार किए जाने के बावजूद एपीएमएल के उम्मीदवार शहजादा इफ्तिखार-उद-दीन एनए-32 चित्राल सीट से लगभग 20,000 मतों से विजयी हुए हैं।
एपीएमएल उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद खबर पख्तूनख्वा विधानसभा की पीके-90 सीट से विजयी हुए हैं।
सभी प्रांतों द्वारा मुशर्रफ का नामांकन पत्र खारिज किए जाने और आजीवन प्रतिबंध लागू किए जाने के बाद एपीएमएल ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी। लेकिन चित्राल से पार्टी के उम्मीदवार ने मैदान में बने रहने का निर्णय लिया।
मुशर्रफ अपने फार्महाउस में नजरबंद हैं, जिसे एक उपजेल घोषित किया गया है। मुशर्रफ चार वर्ष से अधिक समय तक आत्मनिर्वासन में बिताने के बाद चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान लौटे थे।
डान न्यूज की रपट के अनुसार, पार्टी द्वारा चुनाव का बहिष्कार किए जाने के बावजूद एपीएमएल के उम्मीदवार शहजादा इफ्तिखार-उद-दीन एनए-32 चित्राल सीट से लगभग 20,000 मतों से विजयी हुए हैं।
एपीएमएल उम्मीदवार गुलाम मोहम्मद खबर पख्तूनख्वा विधानसभा की पीके-90 सीट से विजयी हुए हैं।
सभी प्रांतों द्वारा मुशर्रफ का नामांकन पत्र खारिज किए जाने और आजीवन प्रतिबंध लागू किए जाने के बाद एपीएमएल ने चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की थी। लेकिन चित्राल से पार्टी के उम्मीदवार ने मैदान में बने रहने का निर्णय लिया।
मुशर्रफ अपने फार्महाउस में नजरबंद हैं, जिसे एक उपजेल घोषित किया गया है। मुशर्रफ चार वर्ष से अधिक समय तक आत्मनिर्वासन में बिताने के बाद चुनाव में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान लौटे थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं