विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2019

एससीओ सैन्य अभ्यास के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में पाक ने भारत को आमंत्रित नहीं किया

अभ्यास ‘टीएसईएनटीआर 2019’ नौ से 23 सितंबर तक रूस के केंद्रीय सैन्य आयोग द्वारा आयोजित किया जा रहा है

एससीओ सैन्य अभ्यास के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम में पाक ने भारत को आमंत्रित नहीं किया
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

रूस में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के ढांचे के तहत सैन्य अभ्यास के दौरान पाकिस्तान द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए भारत को आमंत्रित नहीं किया गया. सेना सूत्रों ने इस बारे में बताया. इस साल का अभ्यास ‘टीएसईएनटीआर 2019' नौ से 23 सितंबर तक रूस के केंद्रीय सैन्य आयोग द्वारा आयोजित किया जा रहा है. मेजबान रूस के अलावा चीन, भारत, कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान और उज्बेकिस्तान की सैन्य टुकड़ियां अभ्यास में हिस्सा ले रही हैं.

सेना के सूत्रों ने बताया कि हर दिन एक भागीदार देश एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करता है. सेना के एक अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार का दिन पाकिस्तान के लिए तय था लेकिन उसने भारत को आमंत्रित नहीं किया.

सैन्य अधिकारी ने बताया कि भारत ने अपना सांस्कृतिक कार्यक्रम 12 सितंबर को आयोजित किया था और सभी भागीदार देशों के लिए आमंत्रण पत्र छापे थे लेकिन तब तक पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल रूस नहीं पहुंचा था.

SCO मिलिट्री मेडिसिन कॉन्फ्रेंस में नहीं पहुंचा पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल, भेजा गया था न्योता

सूत्रों ने बताया कि चीन के लेफ्टिनेंट जनरल कोइ शीओवू भारत द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मौजूद थे. चीन ने भी अपने सांस्कृतिक जलसे और रात्रिभोज के लिए भारत को आमंत्रित किया था.

VIDEO : पीएम मोदी ने इमरान खान से बनाई दूरी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com