विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2011

पाकिस्तान का पंजाब प्रांत डेंगू की चपेट में

पाकिस्तान का पंजाब प्रांत इन दिनों डेंगू की चपेट में है। यहां के अस्पतालों में इस बीमारी के प्रति दिन दर्जनों मामले आ रहे हैं।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
इस्लामाबाद: पाकिस्तान का पंजाब प्रांत इन दिनों डेंगू की चपेट में है। यहां के अस्पतालों में इस बीमारी के प्रति दिन दर्जनों मामले आ रहे हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शुक्रवार को जारी प्रांतीय स्वास्थ्य विभाग की रपट के हवाले से बताया कि पिछले तीन दिन में सिर्फ लाहौर में ही 145 मामले आ चुके हैं। इस वर्ष अब तक डेंगू के 1,419 मामले आ चुके हैं जिनमें से 1,358 रोगी ठीक हो चुके हैं। लाहौर में प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने शुक्रवार को इस समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार को सहायता की पेशकश की है। डेंगू, एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। पिछले कुछ वर्षों से पाकिस्तान में डेंगू स्थानीय स्तर पर कहर बरपा रहा है। जुलाई और अगस्त में इसका खासा प्रकोप देखने को मिलता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, डेंगू, पंजाब, Pakistan, Dengue
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com