विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2013

पाकिस्तान ने अमेरिकी ड्रोन हमले की निंदा की

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने उत्तरी वजीरिस्तान एजेंसी के पहाड़ी क्षेत्र में मंगलवार को अमेरिका की ओर से किए गए ड्रोन हमलों की निंदा की है, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई।

जियो न्यूज के अनुसार, पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह के हमले पाकिस्तान की सम्प्रभुता तथा भू-भागीय अखंडता का उल्लंघन हैं।

बयान में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा है, "पाकिस्तान की सरकार हमेशा से ड्रोन हमलों को प्रतिकूल प्रभाव वाला बताती रही है, जिसमें निर्दोष लोगों की मौत होती है और मानवाधिकारों का उल्लंघन होता है।"

मंत्रालय ने कहा है कि अमेरिकी ड्रोन हमले अमेरिका तथा पाकिस्तान के बीच बेहतर व सहयोगात्मक सम्बंध बनाने की दोनों देशों की आकांक्षाओं पर प्रतिकूल असर डालते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, अमेरिकी ड्रोन हमला, नवाज शरीफ, Pakistan, Nawaz Sharif, US Drone Attack
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com