विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

पाक ने शिवरात्रि पर आतंकी खतरों के बारे में भारत से खुफिया जानकारी साझा करने की पुष्टि की

पाक ने शिवरात्रि पर आतंकी खतरों के बारे में भारत से खुफिया जानकारी साझा करने की पुष्टि की
आतंकी खतरे के कारण गुजरात में अलर्ट जारी किया गया था (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की कि उसने महाशिवरात्रि से पहले गुजरात में संभावित आतंकवादी हमलों से जुड़ी खुफिया जानकारी भारत के साथ साझा की थी।

भारत को खुफिया जानकारी उपलब्ध कराए जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में विदेश मामलों पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा, 'दुनिया के विभिन्न देशों के बीच खुफिया जानकारी साझा करना आम चलन है और पूरे विश्व में ऐसा होता है। हालांकि इस बार किसी प्रकार यह बात मीडिया तक पहुंच गई, लेकिन इससे आतंकवाद से मुकाबले के प्रति पाकिस्तान की प्रतिबद्धता पता चलती है।'

भारतीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल नसीर खान जंजुआ ने अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल के साथ खुफिया चेतावनी साझा की थी, जिसके बाद गुजरात में एनएसजी की तैनाती की गई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आतंकी अलर्ट, पाकिस्तान, गुजरात, आतंकी खतरा, सरताज अजीज, Terror Alert, Maha Shivratri Festival, Gujarat, Pakistan, Sartaj Aziz
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com